Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

IPL Breaking:आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले दो अलग-अलग मामलों में दो सटोरियों को पकड़ने में सिविल लाइन पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही, दो सटोरियों से 12 हजार 5 सौ रुपए नगद,2 नग मोबाइल,2 एलईडी टीवी की गई जप्त

बिलासपुर 11 अक्टूबर 2021।बिलासपुर सम्पूर्ण भारत मे आईपीएल मैच शुरू होते ही सटोरियों की चांदी हो जाती है।आईपीएल मैच में हार-जीत पर पैसों का दाव लगवाकर ये लोग कई घरों को बर्बाद कर देते है।
जिस पर छत्तीसगढ़ के डीजीपी,रेंज आईजी व बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा अवैध सट्टे कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही के सख्त दिशा निर्देश दिए गए है।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज के मार्गदर्शन पर थाना सिविल लाइन व साईबर सेल की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो अलग अलग जगहों पर चेन्नई व मुंबई के बीच खेले जा रहे 20-20 मैच पर जीत हार का दांव लगाव कर पैसे की हर जीत की जा रही है।जिस पर टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जहाँ पर (1) जयंत सोनी पिता जोगेंद्र सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी चाटापारा जो कि मोहंती स्कूल के पास एलईडी टीवी पर मोबाइल फोन के जरिये सट्टा पट्टी के जरिये जीत हार का दांव लगवा रहा है।
जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।पकड़े गए सटोरिये जयंत सोनी के कब्जे से पुलिस टीम ने 7 हजार रुपये नगद व मोबाईल जप्त किया है।
ठीक ऐसे ही दूसरे मामले में टीम को सूचना मिली कि रवि अग्रवाल पिता मदन लाल अग्रवाल उम्र 30 वर्ष निवासी सरजू बगीचा भी एलईडी टीवी के मध्य से चैन्नई वर्सेज मुंबई के मैच पर हार जीत का दांव लगवा रहा है जिसे भी टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक नग मोबाइल एलईडी टीवी व नगद 5 हजार 5 सौ रुपये जप्त किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिविल लाइन व साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments