बिलासपुर 10 अक्टूबर 2021।बिलासपुर NRAI के छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा 30.9.2021 से 9.10.2021 तक आयोजित 20वी राज्य निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में बिलासपुर पुलिस के आरक्षक यासीन हुसैन ने दो कांस्य पदक इंडिविजुअल जीत कर अपने विभाग और समाज के साथ-साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया है.. यासीन ने इस सफलता का श्रेय माता पिता एवं अधिकारियों की सपोर्ट का नतीजा बताया है।
उन्होंने बताया कि,अभी प्रयास जारी है आने वाले समय में प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने का प्रयास रहेगा।आपको बता दें कि, राजधानी रायपुर के माना कैम्प में आयोजित 20वी राज्य निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में यासीन ने तीन डिसिप्लिन में भाग लिया था जिसमे प्रोन और 3 पोजीशन डिसिप्लिन में यासीन ने प्रदेश में 3 तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है।
0 Comments