Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उत्तरप्रदेश की मुस्लिम बेटी को योगी सरकार की मदद से डॉ. मनीष राय ने बचाया


दिनांक 8 सितम्बर को जिला बिजनौर , उत्तरप्रदेश  के मनियारी मोहल्ला,गांव शेरकोट में रहने वाली विवाहिता मुस्लिम बेटी अजमा कैफी पति दानिश कैफी का विवाह 6 वर्ष पहले हुआ था। अजमा बहुत ही गरीब परिवार से आई हुई है।इसलिए ससुराल वाले हमेशा उसको ताने देते रहते हैं और दहेज व पैसौ के लिये परेशान करते रहते है ।

3 बेटियों की मां होने पर भी उसको ससुराल वाले खरी खोटी सुनाते हैं कि तुम एक लड़का पैदा नही कर सकती हो। उसके जेठ सलीम कैफी और सास व ननद मिलकर अजमा की पिटाई करते आ रहे हैं और उसको कमरे में बंद कर दिया था और मायके वालो से बात भी करने नही दिया जाता था । जैसे तैसे अजमा ने अपने भाई फरमान को सब बताया और भाई ने तत्काल डॉ. मनीष राय से अपने बहन को बचाने की विनती की ।डॉ. मनीष राय जो अभी उत्तरप्रदेश मे आने वाले चुनाव प्रबंधन के प्रवास पर है ।


डॉ राय ने तत्काल बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह से और उसके बाद शेरकोट थाना प्रभारी मनोज परमार को मामले की जानकारी देकर तत्काल कार्यवाही करने के कहा , देखते ही देखते पुलिस टीम अजमा के निवास पहूंच गई और अजमा को बचाकर कमरे से बचाकर बाकी ससुराल वालो को गिरफ्तार करके थाने लाया गया ।जहां नाटकीय घटनाक्रम में ससुराल पक्ष अजमा से माफी मांगने लगा ।डॉ राय के निर्देशन में उत्तरप्रदेश पुलिस ने दोनो पक्षो का समझौता कराया और भविष्य में अजमा को कोई भी प्रताड़ना देने पर ससुराल पक्ष पर कठोर कानूनी कार्यवाही की अनुशंसा लिखित में दी गई है।इस प्रकार योगी सरकार और संघ के स्वयंसेवक राय ने धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवीयता में अजमा को बहन और बेटी समझकर एक नई मिसाल कायम की है। योगी सरकार की उत्तरप्रदेश पुलिस के थाना प्रभारी मनोज परमार ने त्वरित कार्यवाही करके योगी सरकार के सुशासन को साबित किया है।जिससे यह साबित होता हैं कि योगी सरकार उत्तरप्रदेश की हर जनता के सहयोग और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments