Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मोटर साइकल चोरो पर सीविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्यवाही,पुलिस टीम ने आरोपियों से 12 नग विभिन्न कंपनी के मोटर सायकल व 10 नग मोटर सायकल के खुले हुए इंजन तथा मोटर सायकल के अलग-अलग पार्ट्स किये जप्त,सिविल लाइन पुलिस ने 5 आरोपी व खरीददार,मैकेनिक को किया गिरफ्तार

बिलासपुर 7 सितंबर 2021।बिलासपुर जिले में हो रही मोटरसायकल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंजू लता बाज के मार्गदर्शन पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे के द्वारा मोटर सायकल चोरो का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई।
इस दौरान पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक ओंकार रात्रे के गैरेज में चोरी गई मोटर सायकल के पार्ट्स है।जिस पर टीम के द्वारा आरोपी के गैरेज में दबिश दी गई जहाँ पुलिस की टीम को गैरेज में चोरी गई मोटर सायकल के खुले पार्ट्स मिले जिसे पुलिस टीम ने जप्त कर आरोपी से बारीकी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसका साथी राजेन्द्र साहू बन्नाक चौक जो कि चोरी कर मोटर सायकल ला कर देता है जिसके पार्ट्स खोलकर बिक्री करते है।जिस पर सिविल लाइन पुलिस टीम ने आरोपी राजेन्द्र को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह बृहस्पति बाजार,कंपनी गार्डन के पास व मैग्नेटो माल के आसपास घूम घूम कर मौका पाकर दूसरी चाबी से मोटर सायकल का लॉक खोलकर चोरी कर लेता था।आरोपी राजेन्द्र ने मोटर सायकल चोरी कर ओंकार रात्रे को दिया करता था जिसे ओंकार रात्रे के द्वारा कुछ मोटर साइकल रघुनंदन धुव्र को दिया जाता था तथा कुछ मोटर सायकल को राजेन्द्र ने चोरभट्टी के प्रमोद लोधी मैकेनिक को दिया करता था।सभी आरोपी मोटर सायकल के समान को खोलकर ग्रामीणों को बेचते थे जो समान नही बिकता था उसे कबडी फारुख को बिक्री कर दिया करते थे।

पकड़े गए आरोपियों में....


1. राजेन्द्र साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी बन्नाक चौक सिरगिट्टी बिलासपुर।

( चोर)

2.ओंकार रात्रे पिता मदन रात्रे उम्र 28 वर्ष निवासी बन्नाक चौक सिरगिट्टी बिलासपुर।

(मैकेनिक)

3.रघुनंदन ध्रुव पिता गणेश ध्रुव उम्र 45 वर्ष निवासी बन्नाकडीह बिलासपुर।

(मैकेनिक)

4.प्रमोद पिता रामदीन लोधी उम्र 37 वर्ष निवासी भाड़म थाना कोटा बिलासपुर।

(मैकेनिक)

5.फारुख पिता महरूम ताज मोहम्मद उम्र 32 वर्ष निवासी मिनीमाता नगर तालापारा बिलासपुर।

(कबाड़ी)

को धारा 41(1-4) जा फ़ौ./379,411,34,भादवि व थाना सिविल लाइन के 5 अन्य मामलों में धारा 379,34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।


उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे,उनि.मनोज पटेल,उनि.संजय बरेठ,सउनि.अवधेश सिंह,सउनि.मोहन साहू, आर. सरफराज खान,विकास यादव,संजीव जांगड़े,देवेंद्र दुबे,अविनाश पाण्डे, दिनेश कांत,रजनीकांत ओग्रे, चंद्रहास श्रीवास,अनूप नेताम,महेंद्र सोनकर  की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments