Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिक्षिका स्वाति पांडेय के द्वारा कोरोना काल मे भी बच्चो की बेहतर शिक्षा के लिए लगातार प्रयास जारी,आमाराइट प्रयोजना की शुरुआत हुई इग्नाइट अंग्रेजी माध्यम स्कूल करही,आमाराइट प्रयोजना- बच्चों को कोरोना काल में भी पढ़ाई से जोड़ने का नवाचारी प्रयास

मुंगेली"नीरज शुक्ला"07 जून 2021।मुंगेली शिक्षिका स्वाति पांडेय के द्वारा कोरोना काल में भी बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नवाचार के माध्यम से बच्चों को शिक्षित कर रही हैं।शिक्षिका स्वाति पांडेय के द्वारा आमाराइट प्रयोजना के माध्यम से कोरोना संक्रमण कोविड-19 के चलते वर्तमान में स्कूल जब पूरी तरह से बंद है ,लेकिन शासन स्तर पर विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई जारी है। इन कार्यों में शिक्षिका स्वाति पांडेय के साथ ही जिले के कई अन्य शिक्षक भी सदैव अग्रणी रहे हैं।

 
जैसे -पढ़ई तुंहर दुवार , ब्लूटूथ के बोल, मिस्ड कॉल गुरुजी, प्रिंट रिच वातावरण ,अंगना म शिक्षा इत्यादि। आमाराइट प्रयोजना जिसे प्रदेश की स्कूल के बच्चों के लिए कक्षा के आधार पर तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट का अर्थ बच्चों को खेल-खेल में सिखाने से है।प्रोजेक्ट का उद्देश ग्रीष्म काल में भी बच्चों को सक्रिय रखने के लिए प्रश्न तैयार किए गए हैं इसी के आधार पर बच्चों का प्रोजेक्ट तैयार करेंगे और जब स्कूल खुलेंगे तो इस प्रोजेक्ट को जमा करेंगे।
शिक्षिका स्वाति पांडेय बताती है कि आमाराइट प्रोजेक्ट को बच्चों के कक्षा के स्तर पर तैयार किया गया है जिसमें कुछ प्रश्न बच्चे अपने माता-पिता ,भाई-बहन ,रिश्तेदार पड़ोसी और शिक्षकों के मार्गदर्शन से तैयार करेंगे।

इसके साथ ही प्रोजेक्ट संबंधी सामग्रियां विद्यार्थियों को  प्रोजेक्ट पेपर ,इको फ्रेंडली पेंसिल वितरित की गई, जिससे विद्यार्थियों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी प्राप्त हो ।साथ ही वे अन्य को भी जागृत कर सके।इस पेंसिल को ऑनलाइन राजस्थान से मंगवाया गया है शिक्षिका स्वाति विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने  के लिए सदैव प्रयासरत रही है। उनके इन कार्यो की प्रशंसा जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी भारद्वाज, जिला मिशन समन्वयक वी. पी. सिंह, पढ़ई तुहर  दुवार के नोडल दिव्य सर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिभा मंडलोई एवं रोहरा समन्वयक जिलाराम यादव के द्वारा की गई।एवं उन्हें प्रोत्साहित करते हुए सहयोग प्रदान करते आए है।

Post a Comment

0 Comments